रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा

By :  vijay
Update: 2025-03-10 08:57 GMT

उदयपुर । सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना, उदयपुर का होली मिलन एवं रंगोत्सव 2025 का आयोजन 100 फीट रोड़ स्थित सोलिटियर गार्डन में भारतीय जैन संघटना के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आयोजन में एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि बीजेएस कोई एक संस्था नहीं वरन एक विचारधारा है। बीजेएस के आयोजन इवेन्ट बेस नहीं मूवमेंट बेस होते है। बीजेएस एक परिवार है जो हर कार्य समयबद्धता एवं सुन्दर रूप से आयोजित करता है। उन्होंने नारी शक्ति की सराहना करते हुए उनके योगदान को अद्वितीय बताया तथा सामाजिक समस्याओं के समाधान में महिलाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। नारी शक्ति समाज की धुरी है जो सकारात्मक सोच के साथ समाज में कार्य करे तो क्रांतिकारी परिवर्तन संभव है।

बीजेएस उदयपुर चेप्टर दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत एवं महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि आयोजनों की श्रृंखला में होली की हुडदंग, महिला सशक्तिकरण, वृद्धाश्रम व पालना घर बागबान पर आधारित नाटिका, होली पर उड़े रे गुलाल, बीजेएस के प्रोजेक्टों पर आधारित सुन्दर नाटिका का मंचन सहित कई प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा मीना कावडिय़ा व महामंत्री नीतू गजावत ने बताया कि वर्ष 2025 में बीजेएस उदयपुर चेप्टर में 55 नए परिवारों के जुडऩे पर उनका तिलक व उपरणे से स्वागत अभिनंदन किया गया। आयोजन में भाग लेने वाले 108 प्रतिभागियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कार्यक्रम की सुन्दर संयोजना के लिए कार्यक्रम संयोजक विजय कोठारी, जम्बु दलावत, सुमित कटारिया, अक्षय बड़ाला, रश्मि कोठारी, कशिश पोरवाल, मधु मुर्डिया तथा संगठन के पांचों जोन चेयरमैन हेमेन्द्र मेहता, कल्पना बापना, चेतन जैन, सोनल कण्ठालिया, जय पोरवाल, सोनिया कण्ठालिया, तरूण मेहता, लीना डूंगरपुरिया, संदीप कावडिय़ा, बीना मारू व संचालिका सोनिका जैन का मेवाड़ी परम्परा से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-नन्हे बच्चों के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत अध्यक्ष दीपक सिंघवी द्वारा किया गया तथा आभार महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनिका जैन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा, पूर्व प्रदेश महामंत्री श्याम नागौरी, पूर्व स्र्माट गल्र्स प्रदेश प्रभारी सुधीर चित्तौड़ा, संभागीय अध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र महात्मा, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, अशोक कोठारी, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, अरूण मेहता, ललित कोठारी, ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, नीता छाजेड़ , रचिता मोगरा, जय चौधरी, आयुष वक्तावत सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News