ऑनलाइन प्रवेश शुल्क की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, NSUI ने आयुक्त उच्च शिक्षा के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

By :  vijay
Update: 2025-07-11 13:35 GMT
  • whatsapp icon


निंबाहेड़ा,

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निंबाहेड़ा में प्रवेश प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) इकाई निंबाहेड़ा ने आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, जयपुर के नाम एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा, ताकि इसे विभाग स्तर तक अग्रेषित किया जा सके।

ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं। ऐसे में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या, तकनीकी संसाधनों की कमी, और समय पर सूचना न मिल पाने जैसे कारणों से कई विद्यार्थी निर्धारित समय-सीमा में प्रवेश शुल्क जमा नहीं कर सके हैं। इससे उनके प्रवेश पर संकट मंडरा रहा है।

NSUI ने मांग की है कि ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि को कम से कम 7 दिन और बढ़ाया जाए, ताकि कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के अवसर से वंचित न रहे।

ज्ञापन सौंपते समय संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे लगातार विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रेरित कर रहे हैं, लेकिन सीमित समय के कारण कई छात्र पीछे छूट सकते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि तिथि में विस्तार दिया जाए।

NSUI ने उम्मीद जताई कि प्राचार्य महोदय द्वारा यह ज्ञापन उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंचाया जाएगा और विभाग इस मामले में छात्र हित में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा।

इस अवसर छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, भंवर सिंह शक्तावत, नवरत्न प्रजापत, सूरज मीणा, ध्रुव टाक, समरथ रेगर, जतीना शर्मा, समीर मीणा, दीपक धाकड़, सानिया बानो, इरम ख़ान, अर्चना अहीर, मुस्कान बी, सानिया बी एवं चिनिशा वर्मा उपस्थित थे।

Similar News