16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर राज्य स्तरीय समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम सम्मानित
चित्तौड़गढ़, । 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वर्ष 2025 में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 से संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रभा गौतम, आरएएस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, चित्तौड़गढ़ को सम्मानित किया गया।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, चित्तौड़गढ़