जिला कलक्टर 23 को डूंगला के भाटोलीगुजरान मे करेंगे रात्रि चौपाल में जनसुनवाई

By :  vijay
Update: 2025-01-22 11:28 GMT



चित्तौड़गढ़, 22 जनवरी । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 23 जनवरी गुरुवार को डूंगला उपखण्ड के भाटोली गुजरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल- मे जनसुनवाई की जाएगी।

प्रभारी अधिकारी निरीक्षण रामचंद्र खटीक ने बताया कि रात्रि चौपाल मे समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आमजन कि समस्या सुनेंगे तथा हाथों हाथ निस्तारण किया जायेगा।

Similar News