जिला कलक्टर 23 को डूंगला के भाटोलीगुजरान मे करेंगे रात्रि चौपाल में जनसुनवाई
By : vijay
Update: 2025-01-22 11:28 GMT
चित्तौड़गढ़, 22 जनवरी । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 23 जनवरी गुरुवार को डूंगला उपखण्ड के भाटोली गुजरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल- मे जनसुनवाई की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी निरीक्षण रामचंद्र खटीक ने बताया कि रात्रि चौपाल मे समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आमजन कि समस्या सुनेंगे तथा हाथों हाथ निस्तारण किया जायेगा।