जिला उद्यानिकी विकास समिति DHDS की बैठक आयोजित

Update: 2025-11-26 13:30 GMT



चित्तौड़गढ़  । जिला उद्यानिकी विकास समिति (DHDS) की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष डीएचडीएस आलोक रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट ने विभागीय योजनाओं राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पीएम कुसुम एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध की गई प्रगति से अवगत कराया।

बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि उद्यानिकी फसलों के बढते महत्व एवं कृषकों की आय बढाने के लिये जिले में उद्यानिकी गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर कृषकों को लाभान्वित करावें। साथ ही निर्देशित किया कि कृषकों के उत्पाद को उचित मूल्य मिले इस हेतु विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षणों/ सेमीनार/कृषक गोष्ठीयों मे जिले के पास स्थित मण्डीयों के बारे में विस्तृत जानकारी की जाये ताकि अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके एवं उनको प्रसंस्करण हेतु भी प्रेरित किया जाये।

उन्होंने पीएम कुसुम योजना में सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना हेतु अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित करें एवं किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर से अधिक से अधिक अनुदान से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में दिनेश कुमार जागा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), डॉ. रतन लाल सोंलकी वरिष्ठ वैज्ञानिक, राज कुमार शर्मा अधिशाषी अभियन्ता, डॉ. हरिश कुमार टांक उपनिदेशक (आत्मा), रमेश आमेटा उपनिदेशक अनुसंधान, यतेन्द्र कुमार जैन मुख्य प्रबंधक केन्द्रिय सहाकारी बैंक, जोगेन्द्र सिंह राणावत, शंकर लाल जाट, अंशु चौधरी सहायक निदेशक, गोपाल लाल धाकड़, जसवंत कुमार जाटोलिया कृषि अधिकारी, विक्रम सिंह कृषि अनुसंधान अधिकारी अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थति रहे।

Similar News