जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित, त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाने का आह्वान

By :  vijay
Update: 2025-03-11 10:41 GMT



चित्तौड़गढ़,   जिले में आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला कलक्टर आलोक रंजन और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में होली, धुलंडी, शीतला सप्तमी, रंग तेरस, जुमातुल विदा, ईद-उल-फितर, महावीर जयंती, रामनवमी सहित विभिन्न त्योहारों को सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

त्योहारों को भाईचारे और उल्लास से मनाने की अपील

बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां सभी त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं। उन्होंने सभी से सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचने और परंपराओं के अनुसार त्योहार मनाने का आग्रह किया।

प्रशासन रहेगा सतर्क

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि त्योहारों के दौरान अमन-चैन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। किसी भी अवांछित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी से जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार मनाने और विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया।

शांति समिति का सहयोग

शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि जिले में सभी त्योहार भाईचारे और उमंग के साथ मनाए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News