52 यूनिट किया रक्तदान
चित्तौड़गढ़| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में पलाश युवा समूह द्वारा श्री सांवरिया जी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया पलाश समूह की अध्यक्ष अर्चना नेगी जानकारी देते हुए बताया कि पलाश युवा समूह पौधारोपण, साफ सफाई, आदिवासियों एवं वंचित निर्धन बच्चों को शिक्षा एवं शिक्षा सामग्री, वस्त्र दान देना जैसे कई कार्य करता है रविवार को समूह ने दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं द्वारा 52 यूनिट रक्तदान किया गया शिविर में उपाध्यक्ष पहलाद गुर्जर, कोषाध्यक्ष पियूष मंगलानी मीडिया प्रभारी कमलेश डांगी, ममता मेनारिया अमानत मंसूरी, पायल चौहान, निवेदिता, सूरज सेन, प्रफुल जायसवाल , साहिल दीपक धाकड़, शुभम ,रेणु कंवर सोलंकी, ममता गायरी, हर्षिता चौहान, विजय साहू , चिराग उपाध्याय, बहादुर सिंह राठौड़, दीपक उपाध्याय, भव्यराज सिंह शेखावत, मानवासी, चंद्र प्रकाश, गिरिराज, नंदिनी माली, मोहित, हर्षित, , चांद बैरागी, दीपाली, आदि सभी सदस्यों ने सहयोग किया