चित्तौड़गढ़ के डॉ सत्यवीर चौहान मरु रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित

By :  vijay
Update: 2025-01-21 14:04 GMT

चित्तौड़गढ़ के डॉ चौहान थारपारकर व साहीवाल गाय की नस्ल के संरक्षण एवं संवर्धन जैविक कृषि अजौला सहजन उत्पादन कर गाय के दूध की गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ ही दूध लेक्टैशन पिरियड भी बढ़ाने पर कार्य कर रहे हैं निकटतम ग्राम सुखवाड़ा में स्तिथ अपने फ़ार्म हाउस में

आईसीटी के माध्यम से हजारों महिलाओं को डेयरी पशुपालन,बकरी पालन वेजिटेबल नर्सरी की ट्रेनिंग देकर रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है

महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान एवं मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको)जोधपुर के द्वार आयोजित समारोह मे डॉ चौहान को गत शनिवार को मरु रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एल एन हर्ष पूर्व कूलपति जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय एवं नोबेल पुरस्कार विजेता जी के द्वार दिया गया कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉक्टर एस एल हर्ष रहे

Similar News