नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में फाल्गुन एकादशी के मौके पर फागोत्सव मनाया
By : vijay
Update: 2025-03-10 12:49 GMT
नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में फाल्गुन एकादशी के मौके पर फागोत्सव मनाया गया। महिलाओं ने ठाकुर जी के संग केसुला रंग, गुलाल व फूलों के संग होली खेली। रंग मत डाले रे सांवरिया जैसे भजन गाए। ठाकुर जी को नारियल मिश्री का भोग लगाया । फागोत्सव में लाली देवी राजोरा,संपत्ति देवी पंडियार, टीना साहू ,कंचन राठौड़, छोटिया देवी सरथलिया ,सीमा देवी आदि महिला मौजूद थी।