रास गरबा की निःशुल्क कार्यशाला 25 से

Update: 2024-09-18 06:13 GMT

चित्तौडगढ । मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडीयॉ महोत्सव ‘‘जयकारा 2024’’ की बैठक अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना के सानिध्य मे सम्पन्न हुई।

मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार इस वर्ष महाराणा प्रताप सेतु मार्ग रतन बाग में नवरात्री डांडिया महोत्सव बडे धुम धाम से मनाया जाएगा। नवरात्री के प्रथम दिन ही महिलाओं की बडी मेघा प्रतियोगिता ‘‘रास रंगीलो डांडिया’’ आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरे मेवाड से (15 वर्ष से अधिक) युवतिया एवं महिलाएं 16 से 24 की संख्या मे टीम बनाकर थीम बेस्ड पर पारम्परिक वेशभुषा में प्रतियोगिता मे भाग ले सकेगी।

बैठक मे समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, अनुराग द्विवेदी, बंटी शर्मा, गोपाल पोरवाल, विनीता लढ्ढा, पिंकी सोमानी, अभिमन्यु समदानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक के अन्त मे समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा गांधीनगर के पिताजी के आकस्मिक देहावसान पर उपस्थित सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ ने दो मिनट का मौन रख श्रद्वांजलि अर्पित की।

Similar News