महामंडलेश्वर चेतनदास जी को दी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि

By :  vijay
Update: 2025-07-13 15:09 GMT
  • whatsapp icon

चितौड़गढ़ :- मेवाड़ महामंडलेश्वर 1008 चेतन दास  महाराज मुंगाना धाम वाले का 4 जुलाई 2025 को हो गया जिसकी श्रद्धांजलि स्वरुप समारोह श्री सत्येश धाम गांधीनगर सेक्टर नंबर 4 पर रखा गया है जिसमें सैकड़ो भक्तों द्वारा गुरुदेव का पुष्पांजलि किया गया और 2 मिनट का मौन रख शोक व्यक्ति किया गया, मुंगाना धाम से पधारे प्रतिनिधि के रूप में आचार्य पंकज द्वारा गुरुदेव का जीवन चरित्र बताया श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के संयोजक डॉ योगेश जी व्यास द्वारा प्रमुख पूज्य गुरुदेव के जीवन चरित्र का व्याख्यान किया , भागवत आचार्य पंडित जनार्दन मोड ,नटखट बालाजी से भूपेंद्र आचार्य ,चमत्कारी सांवलिया सेठ मंदिर के अध्यक्ष एसके मोड ,आशीष उपाध्याय मोड़ेश्वरी माता मंदिर सेगवा के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद मोड, काली कल्याण धाम के गादी पति नवीन त्रिवेदी ,राधा कृष्ण मंदिर गांधीनगर के ओमप्रकाश भंडारी ,छित्रमल बगेरवाल ,पंडित महेश सुखवाल, तेली समाज के अध्यक्ष अजय बनवार ,अशोक तिवारी, केसुराम मेनारिय, गुर्जर समाज के अध्यक्ष कमल गुर्जर, सर्वेश्वर महादेव मंदिर के लक्ष्मी नारायण डाड गायत्री परिवार के हरिशंकर  शर्मा  परशुराम रामायण मंडल के गायक अरुण, हिमांशु, कार्तिक, चतुर लाल , भेरूलाल दसोरा ,नारायण लाल शर्मा ,खुशी गर्ग, प्रेमलता मौड़ सीता शर्मा,सन्ध्या तेली,अनामिका चौहान, श्रीनाथजी की हवेली मधुबन से कनकलता पाराशर, बालाजी मित्र मंडल के अनिल अग्रवाल, सत्यदेव मोड ,महेश त्रिवेदी, गोपाल लाल मौड़ भजन गायक जगदीश वैष्णव ने गुरुदेव के भजनों का सुन कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया भक्तों ने भी गुरुदेव के चमत्कारों एवं आध्यात्मिक कार्यों का वर्णन किया श्री परशुराम रामायण मंडल एवं श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सरक्षक हरिओम मौड़ ने बताया कि गुरुदेव ने हजारों की संख्या में हर गांव में मंदिर का निर्माण कराया गौशाला का निर्माण कराया गया हर कुंभ में मीरा मेवाड़ खालसा के नाम से हर कुंभ में निशुल्क आने वाले भक्तों को भोजन प्रसाद एवं ठहरने की व्यवस्था बावजी द्वारा की गई बच्चों को निशुल्क वैदिक शिक्षा दिलवाई एवं कई भक्ति को भागवत राम कथा नानी बाई का मेरा आदि धार्मिक क्रियाएं सिखाई जिससे बावजी के सैकड़ो भक्ति प्रतिदिन आध्यात्मिक भजन संध्या आदि निशुल्क कर रहे हैं ,श्रद्धांजलि सभा में पधारे सैकड़ो महिला पुरुषों ने बाव जी को पुष्पांजलि अर्पित कर भाव संवेदना प्रकट की

Similar News