गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ स्थल पर हुआ भूमि पूजन शुद्धीकरण एवं झंडा रोहड़

By :  vijay
Update: 2025-02-01 13:10 GMT

चित्तौड़गढ़ 1 फरवरी। स्थानीय गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से आगामी 5 से 8 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु आज यज्ञ स्थल पर गौ मूत्र और गोबर से भूमि शुद्धीकरण कर यज्ञ हवन पूजन एवं झंडा रोहड़ किया गया उक्त स्थल पर आगामी 5 तारीख से समूचे चित्तौड़गढ़ के 25 किलोमीटर की परिधि से सेंकड़ों श्रद्धालु इस 108 कुंडीय महायज्ञ में अपनी आहुति दे सकेंगे साथ ही हरिद्वार स्थित शांति कुंज से पधार रहे संतों का संगीत प्रवचन लाभ ले सकेंगे जानकारी देते हुए मुख्य ट्रस्टी रमेश चन्द्र पुरोहित ने बताया कि महायज्ञ से संबंधित सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है एवं बाहर से पधारने वाले श्रद्धालुओं हेतु आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था इत्यादि कर ली गयी है आज उपस्थित श्रद्धालुओं में विधायक चन्द्र भान सिंह, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन महेश इनानी, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, ट्रस्ट परिवार के जगदीश चन्द्र जोशी, डॉ. योगेश चन्द्र व्यास, रमेश चन्द्र पुरोहित, चन्द्र शेखर पालीवाल, विजय मलकानी, गायत्री धाकड़, कनकलता पाराशर, हरिशंकर शर्मा,कथा वाचक जनार्दन मोड़, हरिओम मोड़ एवं कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Similar News