निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से बालिका शिक्षा को मिल रहा प्रोत्साहन

By :  vijay
Update: 2025-03-11 12:49 GMT

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजनपुर में मंगलवार को कक्षा 9 की छात्राओं के निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक संस्था प्रधान रमेश चन्द्र जोगी की अध्यक्षता किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र जाट व पूर्व उपसरपंच उदयसिंह रावत थे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच हजारी सिंह रावत, चुन्नीलाल रावत, लाल सिंह रावत, वार्ड पंच मेघ सिंह रावत, वार्ड पंच प्रतिनिधि राजकुमार रावत थे।

समारोह का संचालन व्याख्याता पन्नालाल लखारा ने किया। इस दौरान स्टॉफकर्मी घनश्याम मीणा, विजय सिंह, कैलाश चंद मीणा, मगन लाल धाकड़, मदन मोहन शर्मा, कैलाश चन्द्र गुर्जर, लक्ष्मण लाल मीणा, सुनील मालाकार उपस्थित थे। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क साइकिल वितरण में साइकिल प्राप्त कर विद्यालय की 13 (तेरह) छात्राओं के चेहरे खिले हुए थे। इस योजना से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिल रहा हैं।

Similar News