3 जुलाई को जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, 10 जुलाई को उपखण्ड स्तरीय अटल जन सेवा शिविर

By :  vijay
Update: 2025-07-02 10:26 GMT
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़,  । राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के तहत 03 जुलाई 2025 (गुरुवार) को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। यह जनसुनवाई प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक होगी।

प्रमुख शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार यह जनसुनवाई समस्त ग्राम पंचायतों पर आयोजित की जाएगी। इस क्रम में मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार द्वारा विशेष रूप से उपखण्ड बडीसादड़ी की ग्राम पंचायत सांगरिया, बेगूं की खेड़ी तथा भदेसर की गरदाना ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से भाग लिया जाएगा।

इन चयनित पंचायतों में जनसुनवाई की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी स्वयं करेंगे। अन्य समस्त ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई पूर्ववत निर्धारित व्यवस्था के अनुसार होगी।

10 जुलाई को होगा अटल जन सेवा शिविर

इसी क्रम में, 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.30 बजे तक संचालित होंगे। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवाओं और शिकायत निवारण की व्यवस्था एक ही स्थान पर की जाएगी।

सहायक निदेशक, लोक सेवाएं चित्तौड़गढ़ ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, जनसुनवाई और शिविर स्थल पर परिवादियों के बैठने, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अधिकतम 3 दिवस के भीतर अपलोड किया जाना भी अनिवार्य किया गया है, जिससे शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Similar News