जीएसएस सेती में यूरिया खाद वितरण का निरीक्षण

Update: 2025-11-22 17:52 GMT

चित्तौड़गढ़, । स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के सतत प्रयासों के फलस्वरूप जिले के कृषकों को 800 एम.टी. यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है। कृषकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसका वितरण जिले की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से सुचारू रूप से करवाया जा रहा है।

कृषि विभाग द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि वे वर्तमान आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया खाद क्रय करें। विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में चन्देरिया से एक अन्य यूरिया रेक भी प्रस्तावित है, जिससे किसानों को खाद उपलब्धता और भी सुगम होगी।

इसी क्रम में आज ग्राम सेवा सहकारी समिति, सेती (चित्तौड़गढ़) में यूरिया वितरण व्यवस्था का निरीक्षण संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकरलाल जाट एवं कृषि अधिकारी (सामान्य) गोपाल लाल धाकड़ द्वारा किया गया। अधिकारियों ने स्थल पर जाकर वितरण की प्रक्रियाओं का अवलोकन कर शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से यूरिया खाद वितरण सुनिश्चित कराया।

Tags:    

Similar News