इंटरनेट सेवाएं निलंबित – डूंगला तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्णय

By :  vijay
Update: 2025-07-08 18:16 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला तहसील क्षेत्र में सोमवार रात्रि को उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा लोक शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत यह निर्णय लिया गया है। आदेशानुसार तहसील डूंगला के सम्पूर्ण क्षेत्र में लोक सुरक्षा एवं लोक आपात की स्थिति के तहत इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं।

प्रासंगिक आदेश संभागीय आयुक्त, उदयपुर संभाग द्वारा जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि दिनांक 8 जुलाई 2025 (मंगलवार) को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 9 जुलाई 2025 को दोपहर 2:00 बजे तक डूंगला तहसील क्षेत्र में समस्त इंटरनेट सेवाएं (लीज लाइन एवं ब्रॉडबैंड सेवाओं सहित, लैंडलाइन फोन के साथ प्रदत्त इंटरनेट सेवाओं को छोड़कर) निलंबित रहेंगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि यह आदेश संबंधित पुलिस अधिकारियों, जिले के नोडल अधिकारी तथा समस्त टेलीकॉम कंपनियों को प्रेषित कर इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Similar News