महिला मोर्चा ने मनाया महिला दिवस
cचित्तौड़गढ़, प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी के निर्देशानुसार महिला मोर्चा ने जिला अध्यक्ष वीणा दशोरा के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय ओछड़ी में महिला दिवस को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर नारी शक्ति वंदन दिवस के रूप में मनाते हुए मोदी जी की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान ऊपर ना उढ़ा कर तथा माला पहनकर किया। महिलाओं द्वारा योजनाओं के लाभ तथा योजनाओं की जानकारी लेते हुए अन्य महिलाओं को भी इन योजनाओं का लाभ दिलवाने का संकल्प भी लिया। जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट विदुषी बिल्लू ने बताया कि इस अवसर पर ड्रोन दीदी तथा लखपति दीदी निंबाड़ा की सुनीता धाकड़ का सम्मान करते हुए योजना की जानकारी भी ली। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट प्रेमलता गोस्वामी, कार्यक्रम सहसंयोजक अनुराधा गालव, नगर मंडल अध्यक्ष इंदिरा सुखवाल, तारावती धाकड़, भारती वैष्णव,जया कंवर, रश्मित कौर, सावा मंडल अध्यक्ष कुसुम जायसवाल, घोसुंडा मंडल अध्यक्ष रोशन अहीर, चंदेरिया मंडल अध्यक्ष भगवती आचार्य, विमला शर्मा चंदेरिया,अलका चतुर्वेदी, ज्योति व्यास उपस्थित रहे।