चित्तौड़गढ़ सांवलिया जी - सुथारिया खेड़ा, भादसोड़ा से अमरपुरा मार्ग पर डामरीकरण सड़क निर्माण की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ लोकसभा सांसद सीपी जोशी को ज्ञापन दिया। ग्रामवासियों की ओर से राधे सुथार, लोकेश जांगीड़, प्रहलाद जांगीड़ ने सांसद जोशी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि सुथारिया खेड़ा भादसोड़ा से अमरपुरा मार्ग कच्चा होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती हैं। उक्त 4 किमी लंबाई के मार्ग पर डामरीकरण सड़क निर्माण की मांग की।