विधायक कृपलानी ने ग्रामीणों की एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने की रखी मांग

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के छोटीसादड़ी तहसील में अम्बावली के समीप स्थित चंडी माता एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने की क्षेत्रीय ग्रामीण याचिकाकर्ताओं की मांग को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने याचिका के माध्यम से सदन के समक्ष रखी।
याचिका के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति छोटीसादडी के वन एवं जनजातीय ग्रा.पं. अम्बावली में चंडी माता एनीकट पर क्षेत्र के वन्य जीव एवं गांव के पशु भी पानी पीने को आते हैं, लेकिन एनीकट की ऊंचाई कम होने के कारण पानी का ठहराव नहीं होने से यहां के पशुओं एवं वन्य जीवों को पेयजल के लिए अन्यत्र भटकना पड़ता है। गांव के पशु जो पेयजल की तलाश में अंदर जंगल में जंगल में जाकर दूर निकल जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को नुकसान एवं समस्याओं का सामना करना पड़ता है। याचिकाकर्ताओं की याचिका के माध्यम से विधायक कृपलानी ने सरकार को अवगत करवाते हुए अम्बावली के समीप चंडी माता एनीकट की ऊंचाई बढ़ाकर ग्रामीणों एवं वन्य जीवों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया।
विधायक चंद कृपलानी के माध्यम से याचिकाकर्ताओं में पप्पू सिंह, उम्मेद सिंह, जसवंत सिंह, महेंद्र सिंह, राधेश्याम बंजारा बरोल, अनिता बंजारा बरोल आदि ने एनीकट की ऊंचाई बढ़ाकर ग्रामवासियों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया है।