छोटीसादड़ी में समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों का विधायक कृपलानी ने किया शुभारंभ
निम्बाहेड़ा/छोटीसादड़ी। भारत सरकार द्वारा खरीफ 2025-26 के लिए घोषित समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत छोटीसादड़ी तहसील में क्रय विक्रय सहकारी समिति छोटीसादड़ी द्वारा सोयाबीन, उड़द एवं मूंगफली की खरीद हेतु समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों का शुभारंभ पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
शुभारंभ अवसर पर विधायक कृपलानी ने संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है और उनकी समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के लिए ऐसी योजनाएँ लागू कर रही हैं, जिनसे उन्हें उपज का उचित मूल्य, समय पर भुगतान और कृषि क्षेत्र में स्थायी मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि एमएसपी केंद्रों की स्थापना से किसानों को राहत मिलेगी और उनकी मेहनत का पूरा मूल्य सीधे उनके हाथों में पहुंचेगा।
कृषि साथी योजना के तहत सहायता राशि का वितरण
कार्यक्रम में राज्य सरकार की कृषि साथी योजना के अंतर्गत कृषि कार्य करते हुए देवलोकगमन हुए तीन किसानों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के 2-2 लाख रुपये के चेक भी विधायक श्रीचंद कृपलानी द्वारा भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हर परिस्थिति में साथी है और कठिन समय में उनके परिवारों को सहयोग पहुंचाना सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल, कृषि उपज मंडी समिति सचिव हितेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ सहित क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारी मौजूद रहे।