निम्बाहेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 128 वें संस्करण का प्रसारण आज हुआ, जिसे पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुना।
इस संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने, अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण, तथा संविधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इन अवसरों को देश की सांस्कृतिक और संवैधानिक गौरव-गाथा से जोड़ते हुए नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाले संदेश भी दिए।
विधायक चंद कृपलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का "मन की बात" हर बार समाज को नई दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत बनकर सामने आता है। वन्दे मातरम के 150 वर्ष और राम मंदिर में ध्वजारोहण जैसे घटनाक्रम देशवासियों के लिए गौरव का विषय हैं, वहीं संविधान दिवस हमें अपने कर्तव्यों और मूल्यों की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि इस संस्करण में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश जनता को राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं ने भी इन विषयों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।