
चितौड़गढ़- मंगलवार सांय 8 बजे से श्री परशुराम भागवत सेवा समिति चितोड़गढ़ के तत्वाधान में संगीतमय श्री सत्यनारायण व्रत कथा व्यास -भागवताचार्य पं.जनार्दन मौड़ के मुखार विन्द से पन्नालाल पोरवाल निवास सदर बाजार बोहेड़ा बड़ीसादड़ी चितौड़गढ़ रखा गयी है आयोजन से जुड़े अनिल पोरवाल ने बताया की भगवान श्री सत्यनारायण का भव्य दरबार सजाया जाएगा जिसमें संगीतमय सत्यनारायण व्रत कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा कथा के बाद महाआरती की जाएगी एवं आप सभी पधार कर प्रभु गुणगान व भक्ति का रस पान करे !