चितौड़गढ़ :- 20 दिसंबर 2025 शनिवार सांय 7 बजे से श्री परशुराम रामायण मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट चितोड़गढ़ द्वारा भारतीय वेशभूषा के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ के निवास आयुर्वैदिक हॉस्पिटल के पीछे पाडनपोल किला रोड चित्तौड़गढ़ पर रखा गया है l आयोजन से जुड़े कन्हैया लाल नारायण लाल प्रजापत ने बताया कि संगीतमय सुन्दर कांड पाठ मंडल के अध्यक्ष सरक्षक हरिओम मौड़ के निर्देशन में मुख्य गायक वक्ता जनार्दन मौड़, हिमांशु मौड़ ,अरुणमौड़ ,खुशीगर्ग,चतरुलाल न्याति, रमेश चन्द्र सोनी, भैरू लाल दशोरा ,ताराचंद शर्मा ,कार्तिक मौड़, अंशुल शर्मा, तोषल मौड़, नारायण लाल शर्मा,कालूलाल, प्रेमलता मौड़, सीता शर्मा,सन्ध्या देवी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ में पधार कर प्रभु गुणगान व भक्ति का रस पान करे पाठ के पश्चात महा आरती कर के प्रसाद वितरण किया जाएगा l