राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा में छात्र सहायता केंद्र की अनुमति को लेकर एनएसयूआई ने उठाई आवाज, उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-07-08 15:21 GMT
राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा में छात्र सहायता केंद्र की अनुमति को लेकर एनएसयूआई ने उठाई आवाज, उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

निंबाहेड़ा,।राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा में प्रवेश सत्र की शुरुआत के साथ ही छात्रों की भीड़ बढ़ गई है, ऐसे में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन व सहायता उपलब्ध कराने के लिए एनएसयूआई निंबाहेड़ा ने कॉलेज परिसर में "विद्यार्थी सहायता केंद्र" स्थापित करने की अनुमति की मांग की है।

इस संबंध में एनएसयूआई ने राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आग्रह किया गया है कि कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि वे इस छात्रहितकारी पहल को स्वीकृति दें। यह ज्ञापन प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा के माध्यम से भेजा गया है।

एनएसयूआई ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि संस्था विगत कई वर्षों से प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को सहूलियत देने हेतु यह सहायता केंद्र संचालित करती रही है। इस केंद्र के माध्यम से छात्रों को फॉर्म भरने, विषय चयन, दस्तावेज़ सत्यापन, प्रवेश नियमों व अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

एनएसयूआई का कहना है कि इस वर्ष जब उन्होंने कॉलेज प्रशासन से अनुमति मांगी, तो प्राचार्य महोदय ने बिना किसी वैध कारण के इस पहल को अस्वीकृत कर दिया, जबकि राज्य सरकार या विश्वविद्यालय की ओर से ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।

एनएसयूआई निंबाहेड़ा पदाधिकारियों ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य किसी प्रकार की राजनीति नहीं, बल्कि छात्रहित में काम करना है। प्रवेश लेने आए नवप्रवेशित छात्र कई बार भ्रम और परेशानी का शिकार हो जाते हैं। यदि उन्हें सही समय पर मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो वे आत्मविश्वास के साथ प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।”

एनएसयूआई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस न्यायोचित और सकारात्मक मांग को जल्द स्वीकार नहीं किया गया, तो संस्था महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लोकतांत्रिक और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

छात्र संगठनों का मानना है कि ऐसी जनहितकारी पहलों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए न कि बाधित। अब देखना होगा कि उच्च शिक्षा मंत्री इस मांग पर क्या निर्णय लेते हैं।

इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, भंवर सिंह शक्तावत, नवरतन प्रजापत, सूरज मीना, राघव लड्ढा, राहुल गवारिया, ललित सालवी, सम्राट रेगर, समकित जैन, भूपेन्द्र टांक, हर्षित सेन, महिपाल सिंह, रोशन कुमावत, दीपक मीना, राहुल मीना, विक्की चोपड़ा, साहिल खान, प्रिया पाटीदार, मुस्कान खान, इरम खान, गरिमा शर्मा, चिनिशा वर्मा एवं अर्चना अहीर सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Similar News