क्षेत्र का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- विधायक कृपलानी

Update: 2025-11-14 13:06 GMT

निम्बाहेड़ा।ग्राम पंचायत जलिया में एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। विधायक कृपलानी ने उपस्वास्थ्य केंद्र के 55 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित भवन के साथ ही पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य, खुला बरामदा निर्माण कार्य तथा श्मशान घाट पर चबूतरा निर्माण जैसे कई विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कृपलानी थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने की। विशिष्ट अतिथियों में पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल महामंत्री राजेश धाकड़, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, भाजयुमो मण्डल महामंत्री सोनू झंवर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि ग्राम पंचायत जलिया सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, सुगम मार्ग, सुव्यवस्थित सार्वजनिक सुविधाएं और हर स्तर पर निर्बाध विकास उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। आज जिन कार्यों का लोकार्पण हुआ है, वे ग्रामीण जीवन को और अधिक सहज एवं सुविधाजनक बनाएंगे। आने वाले समय में भी विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग और सहभागिता बनाए रखने की अपील की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसके बाद विधायक कृपलानी ने लोकार्पण कार्य संपन्न करवाए।

इस अवसर पर प्रशासक सरपंच इंद्रा देवी मीणा, पूर्व एसटी मोर्चा अध्यक्ष अम्बालाल मीणा, प्रशासक प्रतिनिधि भरत सिंह मीणा, रामसिंह मीणा, पुष्कर मीणा, दिनेश गायरी (बूथ अध्यक्ष), भेरूलाल ख्यात, प्रेम गायरी, नंदलाल कुमार, मुकेश सुथार, सुरेश सुथार, शिवलाल मीणा, कारूलाल मीणा, धर्मचंद्र मीणा, रामलाल मीणा, देवीलाल कुमार, भेरूदास, सोहनलाल गायरी, राकेश मीणा, गोपाल सुथार, हेमाराम मीणा (पूर्व वार्ड पंच), लाल सिंह मीणा (पिपलिया कलां), नाना मीणा (पिपलिया कलां), पप्पू मीणा (पिपलिया कलां) आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उत्साह देखा गया।

Similar News