अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा का पश्चिमांचल सम्मेलन संपन्न
चित्तौड़गढ़ अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पश्चिमांचल प्रांत (संपूर्ण राजस्थान) का माहेश्वरी पदाधिकारी सम्मेलन रविवार को जोधपुर में हुआ। तदर्थ समिति जिला संयोजक अनिल इनाणी ने बताया कि महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जो भी कार्य योजनाएं चलाई जा रही है, सहायता योजनाएं चलाई जा रही है उन पर विस्तृत चर्चा हुई। अनिल इनाणी ने चित्तौड़गढ़ जिले की आगामी योजनाओ की जानकारी दी। सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल सदस्य लोकेश समदानी, चित्तौड़गढ़ के महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल सदस्य एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी सी.पी. नामधरानी, प्रदीप लढा, लोकेश समदानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गग्गड़, तदर्थ समिति सयोंजक अनिल ईनाणी, सहसंयोजक धर्मेंद्र सोमानी, चित्तौड़गढ़ नगर सभा अध्यक्ष राकेश मंत्री, गंगरार तहसील अध्यक्ष राजेश काकानी, चित्तौड़गढ़ ग्रामीण तहसील अध्यक्ष सुनील मंडोवरा आदि ने भाग लिया।