श्री सांवलियाजी मंदिर में फूलडोल महोत्सव मनाया

By :  vijay
Update: 2025-03-14 08:54 GMT

चित्तौड़गढ़। पूरा देश होली के त्यौहार की मस्ती में डूबा हुआ है। सभी जगह उत्साह एवं उमंग के साथ होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में फूलडोल महोत्सव मनाया जा रहा है। वृंदावन की तर्ज पर ठाकुरजी के साथ हजारों श्रद्धालु फाग खेलते दिखे। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं चाक चौबंद थी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ जम कर गुलाब की पत्तियों एवं गुलाल से होली खेली। चारों तरफ सांवलिया सेठ के जयकारे गूंजते दिखाई दिए। यहां भजनों पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर भक्त श्रद्धा भाव से नाचते दिखाई दिए।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात है कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में फूलडोल महोत्सव पर होली का त्योहार जम कर मनाया जाता है। राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में शुक्रवार को फूलडोल महोत्सव जम कर मनाया गया। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के साथ होली खेली। वैसे तो सुबह 5.15 बजे मंगला आरती के साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया और मंदिर सहित कस्बे के विभिन्न मार्गों पर गुलाल उड़ती हुई दिखाई देने लगी। लेकिन यहां मंदिर में 11.15 बजे राजभोग आरती खत्म होने के बाद भगवान के बाल भोग लगाया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में ओसारा पुजारी सहित अन्य पुजारियों ने भगवान के सुगंधित इत्र एवं गुलाल से होली खेलाई। बाद में श्रद्धालुओं परभी गुलाल एवं इत्र से होली खेलाई। ऐसे में पूरा परिसर सांवलिया सेठ के जयकारे गूंज उठे। वहीं दोपहर 12 बजे भगवान सांवलिया सेठ के बाल विग्रह को गर्भगृह से मंदिर के बाहर खड़े चांदी के रथ में बिराजमान किया गया। इसके साथ ही पूरा आसमान में रंग बिरंगी गुलाल उड़ती दिखाई दी तो चारों तरफ सांवरिया सेठ के जयकारे सुनाई देने लगे। यहां से भगवान का रथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुआ। वहीं पूरा मंदिर का कॉरिडोर वह रंग बिरंगी एवं महकती गुलाल में सराबोर दिखाई दिया। होली के अवसर पर श्री सांवरिया सेठ के दर पर मथुरा एवं वृंदावन की झलक दिखाई दी। वही भगवान के कृष्ण के होली वाले भजन पर श्रद्धालुओं नाचते दिखाई दिए। इस दौरान श्री सांवलिया मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, डिप्टी अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, मड़फिया थानाधिकारी गोकुल डांगी सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा श्री सांवलिया मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य ममतेश शर्मा व संजय मंडोवरा, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच हजारी दास सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी एवं हजारों श्रद्धालुओं भगवान के साथ होली खेली।

Similar News