पोस्टर का हुआ विमोचन

By :  vijay
Update: 2025-04-07 06:51 GMT
पोस्टर का हुआ विमोचन
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़:- मुंगाना धाम आश्रम के उत्तराधिकारी मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री अनुज दास जी महाराज के सानिध्य में मंगलवाड स्थित ओस्तवाल वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के पोस्टर का विमोचन हुआ जिसमें पंडित साहब कमलेश शर्मा ओम प्रकाश मोनू उपाध्याय जगदीश जी महाराज द्वारा मंत्र उच्चारण किया गया काली कल्याण धाम सेती के गादी पति नवीन त्रिवेदी सेवक अंकित त्रिवेदी भागवत कथा मैं पधारे हजारों श्रोतागण के साथ कृष्णा वाटिका के हजारीलाल एवं पूरणमल अहीर एवं भागवत आचार्य कथा व्यास पंडित जनार्दन मोड श्रीपरशुराम समिति के संयोजक डॉक्टर योगेश व्यास व्यवस्थापक अशोक तिवारी संरक्षक अध्यक्ष हरिओम मोड भेरूलाल दशोरा आदि सदस्य उपस्थित थे

Tags:    

Similar News