नवरात्री गरबा महोत्सव जयकारा 2024 की तैयारीयॉ जोरों पर

By :  vijay
Update: 2024-10-01 13:27 GMT

चित्तौडगढ महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 की तैयारियॉ जोर शोर से चली रही हैं।

मेवाड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी, एवं उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, के अनुसार त्यौहारों का जोश गरबा की स्ती और भक्ति की अनुभूति से भरे इस महोत्सव की शुरूआत 3 अक्टूबर से होगी जो अक्टूबर तक चलेगी।

गरबे की धुन पर थिरकते कदम चारों तरफ रंग बिरंगी रोशनी हवा मे घुली भक्ति और उल्लास और इसी माहौल मे तरह तरह के व्यंजनों की स्टाल जयकारा 2024 में ना सिर्फ गरबा इसके साथ साथ भव्य भक्ति का संगम भी होगा।

मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि नवरात्री के प्रथम दिन सांय 6 बजे से घट स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी, एक लाख स्क्वायर फीट में बन रहे भव्य पाण्डाल, विशाल मंदिर, चटपटी व्यंजनो की चौपाटी, मिक्की माउस, स्वागत द्वार, अतिथि मंच , पत्रकार दीर्घा, सहित सभी तैयारियॉ जोर शोर से चल रही। माताजी की घट स्थापना के लिए मॉ दूर्गे की विशाल प्रतिमा इन्दौर से मंगवायी गई जिसका प्रतिदिन अलग अलग श्रृंगार एवं डेकोरेशन किया जाएगा। नवरात्री के नौ ही दिनों मे रोजाना सभी भक्तों के लिए विशेष सेगारी, प्रसाद रखने का निर्णया किया।

कोरियोग्राफी जयसिंह एवं निखिल जैन के निर्देशन मे मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क कार्यशाला मे अन्तिम दो दिन युवतियॉ एवं महिलाओं मे गरबा सीखने के लिए बहुत ही उत्सुकता देखी गई। पिछले कई दिनों से ये निःशुल्क कार्यशाला गुजराती गरबा सिखाने के लिए चलायी जा रही है। लगभग इन सात दिनो मे लगभग 1500 से 2000 युवतियों एवं महिलाओ ने गुजराती गरबा सीखा, उनमे से बेस्ट 30 से 40 युवतियों को कार्यक्रम के दौरान विशेष गरबा का राउण्ड करवाया जाएगा।

कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, बन्टी शर्मा, अभिमन्यु समदानी, हिमांशु जाजू, गोपाल पोरवाल, अनुराग बांगड, महेन्द्र राजावत, जयसिंह, निखिल जैन, पिंकी सोमानी, रेखा समदानी, ज्योति तिवारी, आदि कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था मे सहयोग किया।

Similar News