साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति पर चर्चा

By :  vijay
Update: 2025-03-11 10:41 GMT



चित्तौड़गढ़,  । जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

ऊर्जा एवं विद्युत आपूर्ति संबंधी निर्देश

बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी ली गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके।

स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ मिले, इस पर जोर दिया गया।

खाद्य सुरक्षा योजना एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं की समीक्षा

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए नामांकन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।

इसके साथ ही, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन सत्यापन एवं पालनहार योजना की स्थिति पर जानकारी ली गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंशन योजनाओं का सत्यापन शीघ्र पूरा करें।

ई-फाइल निस्तारण और जन शिकायतों का त्वरित समाधान

बैठक में संपर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों एवं ई-फाइल निस्तारण की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश कुमार जागा, उद्यान विभाग के शंकर लाल जाट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News