एक वृक्ष मां के नाम अभियान में जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
निम्बाहेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चलाए जा रहे एक वृक्ष मां के नाम तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर के मुख्य आतिथ्य, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ की अध्यक्षता तथा एसडीएम विकास पंचौली एवं पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत के विशिष्ट आतिथ्य में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत पर पौधरोपण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अहीर ने आमजन को प्लास्टिक का उपयोग नही करने और अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि पेड़ों से ही मानव जीवन का अस्तित्व है, पेड़ हम सभी के जीवन रक्षक है। पेड़ वायु के तपमान, वर्षा, स्वच्छ वातावरण का आधार है। मानव द्वारा पिछले कई समय से पेड़ों का निरंतर दोहन किया गया है, जिस कारण पेड़ों की संख्या घटने से पृथ्वी पर प्राणियों के जीवन पर जलवायु परिवर्तन का खतरा पनपने लगा है। हम सभी एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से पेड़ लगाना आवश्यक है, ताकि पृथ्वी पर जीवन को एक सुरक्षित भविष्य दिया जा सके।
इस अवसर पर तहसीलदार घनश्याम जरवार, कोटड़ी कलां सरपंच पारस जैन आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।