बिजली समस्या का त्वरित समाधान – मिला राहत का उजियारा"

By :  vijay
Update: 2025-07-02 12:55 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़,। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बुधवार 2 जुलाई को बड़ीसादड़ी पंचायत समिति की पण्डेडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में एक महत्वपूर्ण जन समस्या का तत्काल समाधान हुआ। ग्राम पण्डेडा निवासी हीरालाल पिता उकार चौधरी एवं किशनलाल पिता भेरा गुर्जर ने उपखण्ड अधिकारी, बड़ीसादड़ी (शिविर प्रभारी) के समक्ष अपनी समस्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके बिजली बिलों में अनियमितता आ रही है।

शिविर प्रभारी महोदय ने गंभीरता से इस शिकायत पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर फीडर इंचार्ज के नेतृत्व में मीटर की जाँच की तथा समस्या का मूल कारण समझते हुए मीटर को बदल दिया। इसके साथ ही गलत बिलिंग की समस्या का समाधान करते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई।

हीरालाल एवं किशनलाल ने विभाग की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल आमजन का विश्वास शासन तंत्र में और भी मजबूत करती है।

Tags:    

Similar News