अवैध अतिक्रमण से मिली राहत – ग्राम रोलिया का रास्ता फिर से हुआ सुगम"

By :  vijay
Update: 2025-07-04 10:44 GMT
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़,  । ग्राम पंचायत रोलिया के निवासियों के लिए बीते कुछ वर्षों से एक सामान्य-सी दिखने वाली लेकिन अत्यंत गंभीर समस्या ने उनके जीवन को प्रभावित कर रखा था। गाँव के मुख्य रास्तों में से एक सार्वजनिक मार्ग, जो कि खेतों, मंदिर और अन्य घरों तक पहुँचने के लिए उपयोग में लिया जाता था, वह रास्ता कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण का शिकार हो गया था। यह अतिक्रमण धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि लोगों का आवागमन बाधित हो गया और अनेक ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था।

ग्रामवासियों की एकजुट पहल

इस समस्या से त्रस्त होकर गाँव के जागरूक नागरिकों ने आपसी समन्वय से एक संयुक्त आवेदन पत्र तैयार कर तहसील कार्यालय कपासन में प्रस्तुत किया, जिसमें वर्षों से अवरुद्ध हो रहे सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की माँग की गई। इस आवेदन को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार कपासन ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रशासन ने की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई

राजस्व विभाग के अधिकारीगण, जिनमें गिरदावर और पटवारी अमित चौधरी प्रमुख रूप से शामिल थे, ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि उक्त सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से निर्माण सामग्री, अस्थायी निर्माण और निजी उपयोग की वस्तुएं रखी हुई थीं, जिससे गाँव की बड़ी आबादी को असुविधा हो रही थी।

प्रशासन ने बिना किसी देरी के संबंधित लोगों को निर्देश देकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया और रास्ते को पूर्ववत जन उपयोग के लिए खुलवाया। इस कार्यवाही के दौरान ग्रामवासियों की उपस्थिति और सहयोग भी अत्यंत सराहनीय रहा।

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

ग्राम रोलिया के वरिष्ठ नागरिक चम्पालाल जी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा "इस रास्ते का खुलना हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। अब बच्चों को स्कूल जाने, महिलाओं को मंदिर जाने और किसानों को खेत जाने में कोई बाधा नहीं आएगी। राजस्व विभाग और तहसील प्रशासन ने हमारी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर दिया।"

इसी प्रकार गाँव के युवा राजू जटिया ने भी कहा "जब प्रशासन सक्रिय हो और आम जनता एकजुट होकर मांग उठाए, तो कोई भी समस्या बड़ी नहीं होती। आज हमें इसका साक्षात अनुभव हुआ।"

प्रशासन और सरकार का आभार

ग्रामवासियों ने तहसीलदार कपासन, गिरदावर , पटवारी अमित चौधरी और पूरी प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आमजन की परेशानी को प्राथमिकता देते हुए समस्या का स्थायी समाधान किया।

Similar News