श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर में दुर्गाष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

निम्बाहेड़ा। बड़ौली माधोसिंह मार्ग पर वसुंधरा विहार के समीप जैन दिवाकर कमल गौ शाला के समीप स्थित श्री भैरव देव मंदिर (निमड़िया भैरूजी) परिसर में शनिवार को चैत्र नवरात्र की दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मंगल कार्यक्रम एवं प्रसादी का आयोजन किया गया।
निम्बाहेड़ा नगर एवं क्षेत्र के भैरव भक्तों के सहयोग से आयोजित दुर्गाष्टमी प्रसंग पर श्री निमड़िया भैरव देव का आकर्षक एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया तथा विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, चंद्रप्रकाश कासट, विरेश चपलोत, शांतिलाल मेनारिया, जितेंद्र सिंघवी, वीरेंद्र मारू, मनोज मोदी, दिलीप मोदी, विक्रम खेरोदिया, लाला दशोरा, चेनाराम अहीर, आशीष बोड़ाना, चिराग मंत्री, आशीष टांक, शीतल लड्ढा, संजय कासट, शम्भूनाथ, अंतरिक्ष साहू, केशव कासट, संजय आगार, गोविंद शारदा, अभिषेक शारदा, सुजल मराठा, यश मोदी, राकेश बम, पुलकित मोदी आदि सहित समिति सदस्यों एवं क्षेत्र के भैरव भक्तों ने श्री निमड़िया भैरव देव की गादी पर दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्री निमड़िया भैरव देव की महाआरती पंडित दीपक वैष्णव के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में नगर एवं क्षेत्र के सैंकड़ों भैरव भक्तों ने उपस्थित रहकर धर्मलाभ लिया।