खुला रास्ता, लौटी राहत – जरखाना के ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत"

By :  vijay
Update: 2025-07-04 15:31 GMT
खुला रास्ता, लौटी राहत – जरखाना के ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत"
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़  ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत गुरुवार 03 जुलाई को ग्राम पंचायत जरखाना में आयोजित शिविर न केवल सरकारी योजनाओं के लाभ वितरण का माध्यम बना, बल्कि यह ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण समस्या के समाधान का सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ।

शिविर के दौरान प्रार्थीया द्वारा उपखण्ड प्रशासन को अवगत कराया गया कि ग्राम जरखाना की आराजी संख्या 332 तक पहुँचने का प्रमुख रास्ता — आराजी संख्या 325 (रकबा 0.08 हेक्टेयर, भूमि प्रकार: रास्ता) — पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे वर्षों से यह आम रास्ता अवरुद्ध था। इस अवरोध के कारण ग्रामीणों को अपने निजी खेतों तक पहुँचने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती थी, क्योंकि वैकल्पिक कोई और सीधा रास्ता उपलब्ध नहीं था।

शिविर में जब यह मामला सामने आया, तो उपखण्ड अधिकारी महोदय द्वारा इस गंभीर मुद्दे को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश जारी किए। उपखण्ड प्रशासन की तत्परता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तहसीलदार महोदय की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम मौके पर रवाना की। जांच के उपरांत यह स्पष्ट पाया गया कि रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर आमजन की आवाजाही में बाधा डाली गई है।

सरकारी आदेश के अनुसार तुरंत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और आराजी संख्या 325 को पुनः पूर्ववत स्थिति में लाया गया। इससे वर्षों से बाधित आम रास्ता पुनः खुल गया और ग्रामीणों को कृषि कार्य हेतु खेतों तक पहुंचने का मार्ग सुगम हो गया।

रास्ता खुलने की सूचना मिलते ही ग्रामवासियों के चेहरों पर प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी। प्रार्थीया ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि उनके आजीविका, स्वतंत्रता और अधिकारों की बहाली है। ग्रामीणों ने भी सामूहिक रूप से उपखण्ड प्रशासन बड़ीसादड़ी और राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस शिविर ने उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर उन्हें बड़ी राहत दी है।

Similar News