समता नगर महिला मंडल सेंती ने मनाया भव्य फागोत्सव

Update: 2025-03-17 10:37 GMT
समता नगर महिला मंडल सेंती ने मनाया भव्य फागोत्सव
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। उपनगर सेंथी की समता नगर- शिकारवाड़ी कॉलोनी में सामूहिक फागोत्सव समता नगर महिला मंडल के तत्वावधान में मनाया गया। महिला मंडल की संयोजक सदस्यो ने बताया कि इस आयोजन में समता नगर व शिकारवाड़ी के साथ ही रामेशनगर, ब्रह्मपुरी, केशवनगर, राधिका विहार, कनक विहार सहित अन्य कोलोनियो की महिलाओं का विशेष सहयोग रहा। दोपहर 2 बजे श्रीनाथ जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जलवन के साथ प्रारंभ हो कर सांय 6 बजे तक चले इस आयोजन में प्रेक्षा राठौड़ व जाह्नवी गोयल ने श्री राधा कृष्ण की सजीव झांकी की सुंदर प्रस्तुती दी, श्री राधा कृष्ण की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजीव झांकी पर पुष्प वर्षा करते हुए कॉलोनी की महिलाओं ने पांडाल में प्रवेश करवाया।

श्री गणपति वंदना के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में भजन गायिका इंद्रा कुमावत ग्रुप शंभूपुरा द्वारा भोले बाबा कीर्तन में आओ, ओढ़ चुनर में गई सत्संग में , रंग मत डारे रे सांवरिया, सिंदूरी चोला तेरा तू कितना बलवान है व थाने हेला पर हेलो बुलाया म्हारी मां सहित कई सुंदर भजनों पर पूरे पांडाल को थिरकने पर विवश कर दिया। एक अनूठी परम्परा है फागोत्सव में उसके तहत महिलाओं ने अपने अपने घर से लड्डू गोपाल को मंच पर विराजमान कर गुलाल व पुष्पों से होली खेलाई। घेरा बनाकर घूमर व गैर नृत्यों के साथ पारंपरिक फाग वेशभूषा में एकत्रित हुई सैंकड़ों महिलाओं ने संस्कृति व परंपरा को जीवित रखने हेतु समय समय पर ऐसे आयोजनों पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने पर बल दिया। महिला मंडल की संयोजक सदस्याओ ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी सहयोगियों का आभार जताया , कार्यक्रम के अंत में महाआरती कर फल व मिठाई का प्रसाद वितरण किया।

Similar News