प्रयागराज महाकुंभ में हुई श्री हनुमत चरित्र कथा

By :  vijay
Update: 2025-02-01 13:35 GMT
प्रयागराज महाकुंभ में हुई श्री हनुमत चरित्र कथा
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ :- प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुंभ में प्रतिदिन मीरा मेवाड़ खालसा मुंगाना धाम चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित खालसा में हजारों भक्तों द्वारा प्रतिदिन चाय नाश्ता ,बालभोग एवं महाप्रसाद भोजन की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है इसी में चित्तौड़गढ़ के भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ द्वारा  हनुमत चरित्र का वर्णन किया गया है जिसमें हजारों भक्तों को इसका लाभ हुआ और मधुर भजनो पर भक्त भाव विभोर हुए हैं साथ ही मीरा मेवाड़ खालसा के महंत  1008   चेतन दास जी महाराज , हमीरगढ़ के   राम सागरदास महाराज एवं  अनुजदास महाराज एवं कई संतों के साथ में पंडित जनार्दन मौड़ को प्रतीक चिन्ह विग्रह एवं शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया है

Similar News