श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का समापन, सुदामा चरित्र ने बांधा श्रद्धालुओं को

Update: 2026-01-25 13:32 GMT

निंबाहेड़ा।निंबाहेड़ा उपखंड के बांगरेड़ा मामादेव गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतिम दिन पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी कथा श्रवण हेतु पहुंचे। इस अवसर पर उज्जैन स्थित बांके बिहारी आश्रम के विद्वान कथा वाचक पंडित श्री हरिनारायण जी शास्त्री ने सुदामा चरित्र की भावपूर्ण कथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

कथा आयोजन मुन्नालाल, शोभालाल, रवि, विक्रम, गौरव, विवान एवं आत्मीया परिवार के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कथा श्रवण करने पधारे विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समादानी एवं बांगरेड़ा मामादेव प्रशासक राजेश धाकड़ का आयोजकों द्वारा उपरना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने व्यासपीठ पर विराजित कथा वाचक पंडित  हरिनारायण  शास्त्री का उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन को सत्य, सेवा और समर्पण का मार्ग दिखाती है। सुदामा चरित्र मित्रता, त्याग और निष्काम भक्ति का अनुपम उदाहरण है, जो यह सिखाता है कि ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था और विनम्रता से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में संस्कार, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है।

कथा के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ महोत्सव का विधिवत समापन किया गया।

Similar News