निम्बाहेड़ा। जाट समाज निम्बाहेड़ा द्वारा प्रथम तीन दिवसीय जाट समाज स्नेह मिलन ओपन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में हुआ। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, वरिष्ठ नेता विशाल सोनी, नगर उपाध्यक्ष विमल कोठारी, मंत्री धर्मपाल जाट, भाजयुमो नगर महामंत्री दिनेश सोमानी, उपाध्यक्ष रामनिवास जाट, आशीष बोड़ाना आदि मौजूद रहे।
विशाल जाट ने बताया कि प्रथम बार आयोजित हो रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सुबि, हरवार, धोकलखेड़ा, दिलावरा, चित्तौड़गढ़ फाइटर्स, टीडब्ल्यू निम्बाहेड़ा, वीटीसी चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा रॉयल्स, सांड, चिकसी, अचलपुरा, शाहबाद, जमलावदा, किशनपुरा सहित क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आरम्भ में अतिथियों का समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा बड़ी माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरुस्कृत किया।