आषाढ़ मास की अमावस्या पर श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर हुआ विशेष पूजा अर्चना का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-06-25 13:18 GMT
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। बुधवार को आषाढ़ मास की अमावस्या के पावन अवसर पर  जैन दिवाकर कमल गौ शाला के समीप स्थित निमड़िया भैरव देव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर  निमड़िया भैरव भक्तों की उपस्थिति में दीपक वैष्णव एवं पंडित शम्भूनाथ के द्वारा  भैरव देव की महाआरती की गई, ततपश्चात उपस्थित भक्तों ने  भैरव देव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में निम्बाहेड़ा नगर एवं आस पास ग्रामीण क्षेत्र के भैरव भक्त मौजूद रहे। इससे एक दिन पूर्व मंगलवार को चतुर्दशी पर  निमड़िया भैरव देव जी की प्रतिमा का मनमोहक एवं विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे भक्त निहारते ही रहे।

Similar News