राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय निवेश उत्सव

चित्तोड़गढ़। "राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0" का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार को स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में किया गया जिसमे राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा निवेशकों के साथ वेर्चुअल संवाद किया गया तथा अधिक से अधिक निवेश करने तथा निवेशकों को आने वाली दिक्कत से उन्हें अवगत कराने हेतु कहा गया। कार्यक्रम का Live Telecast जिला स्तर पर किया गया।
निवेश उत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राइजिंग राजस्थान में किए गए निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग का शुभारंभ, लॉजिस्टिक, डाटा सेंटर व टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन, निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग, निवेशकों को भू आवंटन पत्र वितरण, फायर एनओसी प्राप्त करने के सरलीकरण आदेश की घोषणा की।
जिला स्तर पर जिला कलक्टर अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम संपादित किया गया जिसमें लगभग जिले के 150 उद्यमियों ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम में जिले के वृहद इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, आदित्य सीमेंट, वंडर सीमेंट लिमिटेड, मनोमय टेक्स फैब गंगरार, गोविंदम टेक्स फैब सोनियाणा तथा मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग के उद्योगपति गोविंद गदिया औद्योगिक समूह संस्थान आँजोलिया का खेड़ा के अध्यक्ष नाथू लाल मालू, मार्बल विकास समिति के अध्यक्ष विपिन नाहर, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष मनोहर तोषनीवाल, ज्ञान जी मेहता, नरेश पगारिया तथा सदस्य, निम्बाहेड़ा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विशाल सोनी आदि उद्यमी उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पर्यटन को लेकर निवेश की संभावना जताई है। और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया है, जिससे जिले में आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर पैदा होगे चित्तोड़गढ़ एक ऐतिहासिक जगह है जिसे यहां विदेशी पर्यटकों का आना-जाना रहता है।
कार्यक्रम में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने निवेशकों को यह भरोसा दिलाया कि उद्योग विभाग की सभी योजनाओं में निवेशकों को त्वरित लाभ दिया जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा घोषित वन जिला वन प्रोडक्ट पालिसी एवं अन्य नवीन योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप मे रतनलाल गाडरी, मिठू लाल जाट, सरवन सिंह, मनोज पारीक आदि उपस्थित रहे।