बच्चों को सीवीआरटी संस्थान द्वारा स्टेशनरी किट वितरित

By :  vijay
Update: 2025-08-06 12:10 GMT
बच्चों को सीवीआरटी संस्थान द्वारा स्टेशनरी किट वितरित
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ ने वितरित किये ”कृत्रिम अंग एवं उपकरण।“डाॅ. महावीर कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया की आज  श.मे.न.सिं.श.राउमावि चित्तौड़गढ़ के सभागार में जिला कलक्टर आलोक रंजन के मुख्य आतिथ्य में जिले के 104 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को कृत्रिम अंग एवं उपकरण व अधिगम सामग्री का वितरण किया गया। 

प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा चित्तौडगढ ने बताया कि समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के नामांकन एवं ठहराव हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में आयोजित मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय चिकित्सा दल एवं भारतीय कृत्रिम अंग एवं उपकरण निर्माण निगम कानपुर शाखा फरीदाबाद द्वारा अभिशंषित पात्र राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सहायक उपकरण यथा 16 ट्राईसाईकिल, 17 व्हीलचेयर, 8 सीपी चेयर, 2 रोलेटर, 2 सुगम केन, 48 अधिगम सामग्री किट इत्यादि वितरित किये गये। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अपने उद्बोधन में सफल दिव्यांगजन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्हें उपलब्ध कराये जा रहें उपकरण इनकी शिक्षा में सहायक सिद्ध होगे तथा अपनी उन्नति के अवसर मिलेगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर बच्चों, संदर्भ व्यक्ति, विशेष शिक्षक से रूबरू हुए उनकी शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी ली।

डाॅं. लीला चतुर्वेदी सहायक परियोजना समन्वयक ने बताया की आयोजन में स्वागत उद्बोधन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅं. महावीर कुमार शर्मा व्यक्त किया गया। समावेशी शिक्षा की गतिविधियो को विस्तार में प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा द्वारा प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति द्वारा किया गया।

लोकेश नारायण शर्मा कार्यक्रम अधिकारी एवं शुभम संदर्भ व्यक्ति जिला मुख्यालय समावेशी शिक्षा ने बताया की सामग्री वितरण एलिम्को के अधिकारी कुनाल के निर्देशन प्रत्येक लाभार्थी को अभिशंषित सामग्री का वितरण किया गया तथा ब्लाॅक के संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ द्वारा उपकरणों से संबंधित जानकारी अभिभावक, संरक्षक के साथ साझा की गई। तथा इन बच्चों के जानकारी पार्टल पर इन्द्राज की गई। उपस्थित सभी बच्चों को सीवीआरटी संस्थान द्वारा स्टेशनरी किट वितरित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शम्भु लाल सोमानी, प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार सोनी, नफीस अहमद, दीपक, रमेश चन्द्र सेन ब्लाॅक के सन्दर्भ व्यक्ति, विशेष शिक्षक, अभिभावक, संरक्षक आदि उपस्थित थे।

Similar News