टिनशेड की छत पर पहुँचे भालू का सफल रेस्क्यू, सुरक्षित छोड़ा गया वन्यजीव अभयारण्य में

By :  vijay
Update: 2025-06-28 17:39 GMT
टिनशेड की छत पर पहुँचे भालू का सफल रेस्क्यू, सुरक्षित छोड़ा गया वन्यजीव अभयारण्य में
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़  । ग्राम मानपुरा (ग्राम पंचायत मानपुरा),वनपाल नाका देहलीगेट रेंज चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में शनिवार को श्रीराम केशर प्लांट की टिनशेड छत पर एक भालू के दिखाई देने की सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही उप वन संरक्षक राहुल झांझरिया के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार पुरोहित के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ रेंज का वन अमला एवं गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुँचा।

भालू की गतिविधियों से उसके अस्वस्थ होने की आशंका को देखते हुए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सोन को सूचित किया गया। चिकित्सकीय सलाह अनुसार भालू को ट्रेंकुलाईज (बेहोश) कर रेस्क्यू करने का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया में वन्यजीव अभयारण्य बस्सी से सहायक वनपाल मुकेश खारोल तथा विजयपुर रेंज से सहायक वनपाल मनोहर जाट द्वारा ट्रेंकुलाईज कर उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया।

भालू नर था, जिसकी आयु लगभग 7 वर्ष आँकी गई। प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उसे वन्यजीव अभयारण्य, बस्सी में प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में वनपाल भूपेन्द्र कुमार खटीक, सहायक वनपाल विशाल कुमार मीणा, तेज सिंह शक्तावत, वनरक्षक झूमरराम (नाका प्रभारी देहलीगेट), किशोर खटीक, अशोक शर्मा, नन्दलाल, हंसराज, सतवीर सिंह, हिनेश ढाका, दुर्गा प्रसाद एवं वाहन चालक नाथू सिंह का योगदान रहा।

Tags:    

Similar News