शिक्षक दूल्हा बना समाज के लिए मिशाल, 5 लाख की रकम वधु पक्ष को लौटाई

Update: 2025-01-22 10:47 GMT

गंगरार । चितौङगढ जिले के धाकड़ खेड़ी गावं के विवाह समारोह में वर पक्ष ने टीके (शगुन) की 5 लाख रुपये की रकम लौटाकर वधू पक्ष का दिल जीत लिया है.। आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह मामला चितौड़ के महत्व पूर्ण ठिकाने पुनावता (मेवाङ) से जुड़ा है. चितौड़ जिले के पुनावता गांव निवासी दूल्हे महेन्द्र सिंह चुण्डावत व उनके पिता लालसिंह चुण्डावत मंगलवार को अपने रिश्तेदारों के साथ बारत लेकर चितौङ जिले के ही धाकड़ खेङी गांव गये, जहां वधू पक्ष की ओर से सामेला में टीके के तौर पर दूल्हे को दिये गये 5 लाख रुपये ससम्मान लौटाकर शगुन के रुप में नारियल व एक रुपया रखकर, मेवाङ क्षेत्र में नयी मिसाल कायम की है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि दूल्हा शिक्षा विभाग में गंगरार के एक विद्यालय में अध्यापक पद पर हैं.शिक्षक हमेशा समाज को नवीन दिशा देता आया है इसी क्रम में समाज के लिये बड़ी मिसाल कायम की है. शिक्षक महेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि ये 5 लाख रुपए में रख लूंगा तो कल विद्यालय में उन बच्चो से नजरे नहीं मिला पाऊंगा जिन्हे रोज कुरीतियां छोङने का पाठ पढाता हूं । यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

गौरतलब रहे शिक्षक आशुतोष शर्मा अपने साथ सरकारी सेवा में लगे कार्मिक मित्रों में "टीका(शगुन) जैसी सामाजिक कुप्रथा छोड़ने की शुरुआत घर से " नाम से मेवाड़ व मारवाड़ क्षेत्र में पहल चला रहे हैं।

Similar News