पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ

By :  vijay
Update: 2025-02-01 13:34 GMT

अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट समाज संस्थान मातृकुंडिया के तत्वाधान मेंपशुपतिनाथ महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज मातृकुंडिया में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। त्रिवेणी कलश यात्रा में गंगापुर, राशमी और कपासन मार्ग से 11000 से अधिक महिलाओं ने मांगलिक गीत और डीजे की धुन के साथ कलश लेकर यज्ञशाला और मंदिर की तरफ पदार्पण किया जिसके साथ हजारों पुरुषों की उपस्थिति ने मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में महाकुंभ का आभास दिया। कलश यात्रा के पश्चात मेवाड़ जाट समाज के सानिध्य में सार्वजनिक सभा भी आयोजित की गई जिसमें समाज के अध्यक्ष माधव लाल चौधरी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, विधायक हाकम अली, विधायक पुष्कर डांगी, विधायक प्रत्याशी बद्रीलाल जाट, राजेंद्र त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष चित्तौड़ कांग्रेस भैरूलाल जाट, प्रधान गंगरार रविंद्र सिंह चारण, चित्तौड़गढ़ भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, पूर्व विधायक डॉ बी आर चौधरी, राजसमंद जिला अध्यक्ष शंकर लाल जाट, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट, उदयपुर जिला अध्यक्ष ओंकार वालिया, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, महामंत्री अरविंद चौधरी और अनेक गणमान्य जन्म प्रतिनिधियों और सामाजिक पदाधिकारी ने भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष डोटासरा ने जाट समाज को सदैव से सभी समाजों को साथ लेकर चलने वाला और उनके दुख दर्द में खड़ा रहने वाला बताते हुए एक बार पुन सर्व समावेश को प्रगति के लिए आज की आवश्यकता बताया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजनीतिक भागीदारी के माध्यम से समाज को महत्व के लिए आगे आने की बात कही। पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने मेवाड़ के जाट अग्रजो को याद करते हुए एक बार पुनः सामाजिक जागृति को शैक्षिक माध्यम से उत्पन्न करने का आह्वान किया। इससे पूर्व संस्थान अध्यक्ष माधव लाल चौधरी ने पधारे अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरविंद चौधरी और सोहनलाल चौधरी चोगवडी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शंकर लाल जाट छापरी ने किया। अतिथियों ने मंदिर पूर्णाहुति की जाट समाज को शुभकामनाएं भी दी।

Similar News