चित्तौड़गढ़, राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रमेश धाकड़ की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों से आए ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) एवं विभिन्न वर्टिकल से जुड़े स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्लॉकवार एवं वर्टिकल वाइज समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
संबंधित स्टाफ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों, अब तक पूर्ण किए गए कार्यों एवं शेष लंबित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रमेश धाकड़ ने सभी कर्मियों को कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर विशेष जोर देते हुए लक्ष्यपूर्ति के लिए समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों/सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
