चित्तौड़गढ़ |सुदर्शन सेवा संस्थान के तत्वाधान में यज्ञ हवन कलश यात्रा के साथ पूर्णाहुति का कार्यक्रम पूर्ण हुआ। सुदर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रजापत ने कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 5 जनवरी को 1 वर्षीय रामायण के मास परायण के अवसर पर चंदेरिया स्थित श्री खुट के बालाजी परिसर में पूर्णाहुति कार्यक्रम के तहत 101 माता बहनों के कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया कलश यात्रा स्टेशन वाले बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर श्री खुट के बालाजी मंदिर गवरियों का मोहल्ला शीतला माता चौक पर संपन्न हुई कलश यात्रा के पश्चात 51 जोड़ों के द्वारा 12 कुंडीय यज्ञ में सभी के कल्याण की कामना के साथ आहुतियां प्रदान की गई तत्पश्चात पूर्णाहुति के साथ ही महा आरती की गई नितेश शर्मा ने बताया कि कि इस अवसर पर श्री खुट के बालाजी मंदिर परिसर में ही सुदर्शन व्यायाम शाला का शुभारंभ किया गया व्यायाम शाला का शुभारंभ मौली बांधकर दीपक प्रज्वलित कर कन्हैया सुवालका द्वारा किया गया सुदर्शन व्यायाम शाला में अब कुश्ती व शास्त्र शास्त्र संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम व्यवस्था संचालन में सचिव नितेश शर्मा उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल कोषाध्यक्ष ताराचंद्र हरनावा संरक्षक मनोज शर्मा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल जायसवाल प्रतीक शर्मा अंश शर्मा योगेश वाल्मीकि प्रिंस जायसवाल धीरज गवारिया नकुल सिंह रोशन शर्मा प्रभात सिंह अजय सुवालका विपिन गर्ग मुकेश शर्मा अजय पाल सिंह अजय वाल्मीकि शुभम मांझी सुरेश मीणा किशोर मीणा शांतिलाल बंजारा शर्मा कुणाल शर्मा हरिशंकर शर्मा देवव्रत शर्मा ललिता शर्मा अर्जुन प्रजापत सिया बंजारा कोमल प्रजापत सिया बंजारा शांति देवी शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।