कृषि क्षेत्र में फसल की अधिक उत्पादकता के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण कृषि साधन आंजना

निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना अन्नदाता को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी। निंबाहेड़ा में कॉलेज के सामने यहां स्थित स्वराज ट्रैक्टर शोरुम पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने शुभ मुहूर्त में सुबह तहसील छोटीसादड़ी के गांव नवल खेड़ी निवासी किसान (अन्नदाता) राजू मीणा को ट्रैक्टर की चाबी सौंपते हुए कृषक बंधु को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आंजना ने कहा कि ट्रैक्टर द्वारा खेती के विभिन्न आवश्यक कार्यों जुताई,बुवाई और कटाई सहित खेती संबंधी अन्य कार्यों में भरपूर मदद मिलेंगी। किसान साथी के ट्रैक्टर लिए एक उपयोगी एवं महत्वपूर्ण साधन है, इस साधन से आप और भी अधिक बेहतर तरीके से खेती कर सकेंगे तथा कृषक बंधु को अपनी खेती की उपज की उत्पादकता को भी बढ़ाने में ट्रैक्टर जैसे साधन से कई गुना अधिक मदद मिलेगी।
प्रारम्भ में चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरन आंजना के ट्रैक्टर शोरुम पर पहुंचने पर स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के ऑनर मुकेश पारख,राजेश पारख, शुभम् जैन मुंबई एवं महिंद्रा फाइनेंस कम्पनी के एरिया मैनेजर नरेश पूरी गोस्वामी ने आंजना को जन्म दिन के बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर रतन लाल अग्रवाल,विक्रम गुर्जर, रमेश गुर्जर,नंदलाल अहीर, रामलाल मीणा इत्यादि उपस्थित थे।