व्यवसाई वर्ग से जुड़े कार्यों में ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण और उपयोगी साधन पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:29 GMT
  • whatsapp icon


निंबाहेड़ा  राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यहां डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सामने स्थित पारख ट्रैक्टर शोरुम पर सोमवार को अपराह्न 3:45 बजे व्यवसाई कार्यों के क्षेत्र में ट्रैक्टर एक अति आवश्यक साधन के स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर क्रय करने पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा क्षेत्र के व्यवसाई लोकेश टांक के एक साथ पांच स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर क्रय करने पर चाबियां सौंपते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने व्यवसाई लोकेश टांक को नए ट्रैक्टर खरीद की बधाई और शुभकामनाएं दी, और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

प्रारम्भ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पारख ट्रैक्टर शोरुम पहुंचने पर स्वराज ट्रैक्टर शोरुम के ऑनर राजेश पारख,मुकेश पारख,नरेश गोस्वामी एरिया मैनेजर महिंद्रा फाइनेंस,तरुण नलवाया आई सी आई सी आई बैंक प्रतिनिधि आदि ने पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना एवं निंबाहेड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख,ग्राम पंचायत फलवा के प्रशासक भोपराज टांक आदि अतिथियों का माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर दीपक सारस्वत,व्यवसाई प्रवीण नलवाया, प्रदीप मदानीया, समरथ रैगर,मुरली चारण,सूरज सिंह, राकेश सिंह एवम् आशुतोष टांक आदि उपस्थित थे।

Similar News