कपासन में बीएलओ एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण सम्पन्न
चित्तौड़गढ़, । भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार 08 जुलाई को पंचायत समिति सभागार, कपासन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी कपासन की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र कपासन के 50 बीएलओ (भाग संख्या 201 से 250 तक) एवं 5 सुपरवाइजर (कपासन एवं भोपालसागर क्षेत्र) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से बीएलओ को आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 हेतु प्रशिक्षित किया गया।
के मुख्य बिंदु निम्नानुसार रहे:
प्रशिक्षण में नव मतदाताओं का पंजीकरण (Form-6), मतदाता विवरण में संशोधन (Form-8), VHA एप्लिकेशन का संचालन और उसका महत्व, BLO ऐप में जोड़े गए नवीन फीचर्स की जानकारी, फील्ड सर्वेक्षण की तैयारी और समयबद्ध कार्य निष्पादन पर विशेष बल।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपखंड अधिकारी कपासन ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि “मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की बुनियाद है। बीएलओ अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता एवं पारदर्शिता से निभाएं तथा निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान 18 वर्ष से कम आयु वाले नामित मतदाताओं की पहचान, दोहराव प्रविष्टियों की जांच, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन तथा मतदान केन्द्रों की भौतिक स्थिति का अवलोकन महत्वपूर्ण है।